अलीगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज जिला बदर: प्रशासन ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अलीगढ़ शहर से प्रत्याशी को बड़ा झटका लगा है.
अलीगढ़ शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सलमान इम्तियाज को जिला बदर करने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है.
अलीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी हैं. इम्तियाज के घर पर शुक्रवार को 14 जनवरी का यह आदेश चिपकाया गया है.
इम्तियाज ने दो दिन पहले ही नामांकन किया था. एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल का कहना हैं कि उन पर गुंडा अधिनियम के तहत मामला होने के आधार पर प्रतिबंध लगाया गया था क्योंकि वह शहर की शांति के लिए खतरा थे.
आपको बता दें इससे पहले उन पर मार्च 2020 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून विरोधी आंदोलन के तहत प्रतिबंध लगाया गया था.
वहीं इम्तियाज ने कहा कि उन्होंने 2020 में प्रतिबंध के आदेश का जवाब दिया था और तब से उनकी याचिका पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला है.
अचानक नामांकन दाखिल करने के बाद मुझे शहर छोड़ने और कासगंज जिले के एक पुलिस थाने में रिपोर्ट करने को कहा गया है.
सलमान इम्तियाज ने पिछले हफ्ते ही राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर हरिद्वार में दिए गए कथित घृणा भाषणों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
साथ ही उन्होंने अलीगढ़ में प्रस्तावित धर्म संसद का विरोध किया था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि पार्टी इस आदेश को अदालत में चुनौती देगी.
मोहम्मद आमिर